Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे हैवानों की मरम्मत के, शुभ काम के लिए भी कभी

ऐसे हैवानों की मरम्मत के, शुभ काम के लिए भी 
  कभी खतरा उठालो। कम से कम मन को शांति तो मिलेगी।अपने आपको असहाय तो नहीं महसूस करेंगे।
लेकिन ऐसे शुभ कामों के लिए तो सोचते ही नहीं।अनर्गल कामों के लिए जल्दी ही हाथा पाई पर उतर जाएंगे ,आगे बढ़ बढ़ कर।
ऐसे कई केस देखे हैं जहाँ पीड़िता मर जाती है, मार डाली जाती है या जीवनभर जिल्लत भरी जिंदगी जीती है।उधर बलात्कारी के जीवन पर कोई अंतर नहीं पड़ता।वह मजे से अपने परिवार के साथ जीवन बसर करता है।
अपराध ही न हो, इसके लिए माता पिता अपने लड़कों को अच्छे संस्कार दे।पहले तो खुद भी संस्कारी बने।घर में मां, पत्नी ,बहिन, बेटी सभी महिलाओं के साथ तमीज से पेश आना सिखाये।

©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२०

#Stoprape
ऐसे हैवानों की मरम्मत के, शुभ काम के लिए भी 
  कभी खतरा उठालो। कम से कम मन को शांति तो मिलेगी।अपने आपको असहाय तो नहीं महसूस करेंगे।
लेकिन ऐसे शुभ कामों के लिए तो सोचते ही नहीं।अनर्गल कामों के लिए जल्दी ही हाथा पाई पर उतर जाएंगे ,आगे बढ़ बढ़ कर।
ऐसे कई केस देखे हैं जहाँ पीड़िता मर जाती है, मार डाली जाती है या जीवनभर जिल्लत भरी जिंदगी जीती है।उधर बलात्कारी के जीवन पर कोई अंतर नहीं पड़ता।वह मजे से अपने परिवार के साथ जीवन बसर करता है।
अपराध ही न हो, इसके लिए माता पिता अपने लड़कों को अच्छे संस्कार दे।पहले तो खुद भी संस्कारी बने।घर में मां, पत्नी ,बहिन, बेटी सभी महिलाओं के साथ तमीज से पेश आना सिखाये।

©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२०

#Stoprape
anjupokharana7639

Anjali Jain

New Creator

#बलात्कारियों को मार डालो०१.१०.२० #Stoprape