Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठे राजनेताओं की राजनीति का आज़ लिख दूँ, जो समझे स

झूठे राजनेताओं की राजनीति का आज़ लिख दूँ,
जो समझे सब का दर्द उसे हिन्द ए सरताज़ लिख दूँ।

जो धर्म का लेकर सहारा पाना चाहे देश की राजगद्दी,
ऐसे सियासत के गद्दारों का मैं हर एक राज़ लिख दूँ।

बता जरा कि लिखा है कहाँ,  जिहाद है जन्नत का द्वार,
तू कहे तो तेरी कुरान का हर एक अल्फाज़ लिख दूँ।

जो दबोचे निहत्थे मासूम जीवों को चालसाज़ी से,
पड़ोसी मुल्क को मंडराता हुआ खूंखार बाज़ लिख दूँ।

तोड़ मतभेद सारे बनाओ 'स्नेहा' के देश को इतना सुंदर
कि मैं गर्व से हिंदुस्तान को दुनिया का ताज़ लिख दूँ। #स्नेहा_अग्रवाल
#मैं अनबूझ पहेली
झूठे राजनेताओं की राजनीति का आज़ लिख दूँ,
जो समझे सब का दर्द उसे हिन्द ए सरताज़ लिख दूँ।

जो धर्म का लेकर सहारा पाना चाहे देश की राजगद्दी,
ऐसे सियासत के गद्दारों का मैं हर एक राज़ लिख दूँ।

बता जरा कि लिखा है कहाँ,  जिहाद है जन्नत का द्वार,
तू कहे तो तेरी कुरान का हर एक अल्फाज़ लिख दूँ।

जो दबोचे निहत्थे मासूम जीवों को चालसाज़ी से,
पड़ोसी मुल्क को मंडराता हुआ खूंखार बाज़ लिख दूँ।

तोड़ मतभेद सारे बनाओ 'स्नेहा' के देश को इतना सुंदर
कि मैं गर्व से हिंदुस्तान को दुनिया का ताज़ लिख दूँ। #स्नेहा_अग्रवाल
#मैं अनबूझ पहेली