Dark nights मिटी रात काली, सबने मनाली दिवाली भरे थे जो जेब, वो हुए आज खाली सबने मनाली दिवाली? दीये जले, दिल जले, कहीं -कहीं घर जले उन्होंने ही सब जलाया जो कर रहें थे रखवाली सबने मनाली दिवाली? पता ही न था कि- खुशियाँ थीं असली या खुशियाँ थीं जाली मिटी रात काली, सबने मनाली दिवाली? किसी के लिये उमंग, उल्लास लाई दिवाली कहीं मेवा -मिष्ठान्न और छप्पन भोग तो कहीं थाली खाली, सबने मनाली दिवाली? किसी के मन -उपवन में खिले फूल हैं कहीं जाकर देखा तो केवल शूल हैं, जबकि सभी के बागों का है एक ही माली सबने मनाली दिवाली?? #सबने मनाली#दिवाली??