शानदार पारी खेल गए ऋषि ईश्वर आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। आपकी कलाकारी और आपका मिज़ाज हमेशा याद रखा जाएगा। जन्म लेके फिर आना इंतजार रहेगा आपका, कला जगत को। 🎀 श्रद्धांजलि 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 भारत ने दो दिन के अंदर अपनी दो बेहतरीन शख्सियत खो दी हैं। कल इरफ़ान ख़ान जी और आज ॠषि कपूर जी को। भगवान दोनों की आत्मा को शांति दे। क्षमा कीजिएगा पिछला वालपेपर डिलीट करना पड़ा क्योंकि अलग-अलग लिखने में परेशानी होती। कृपया इस पोस्ट के कैप्शन में भी श्रद्धांजलि ही लिखें और कुछ नहीं। : अदाकारी के नायाब कलाकार आपको ख़ुदा जन्नत अता करे।