Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे आज हो तुम, कल भी वैसे रह पाओगे क्या मेरे दिल

जैसे आज हो तुम, कल भी वैसे रह पाओगे क्या
मेरे दिल की बात बिन कहे समझ पाओगे क्या

माना इंसान की फितरत है बदल जाने की अब तो
पर तुम कल भी मुझसे, इसी अंदाज में मिल पाओगे क्या

आज तो दिल खोल कर यारी निभाते हो तुम मुझसे
कल अपने इसी यार को तुम याद रख पाओगे क्या

पता है मुझे तुम दिल से हर एक रिश्ता निभाते हो
फिर भी डर लगता है,किया हुआ वादा निभा पाओगे क्या

बहुत है यार तुम्हारे तो,पर मुझको खास एक तू ही है
अपनी भीड़ भरी दुनियां में, मुझे पहचान पाओगे क्या

करते हो शरारत इतना, जान आ जाए बेजान में भी
यही शरारत मुझसे तुम पूरी जिंदगी कर पाओगे क्या

रोते हुए अपने यार को हंसा देते हो पल भर में तुम
कल जो रूठ जाऊं कभी, तुम मुझको हंसा पाओगे क्या

किस्मत से तुझको पाई हूं, खुद पर गुरूर है मुझको
अपने इस यार का साथ तुम ताउम्र निभा पाओगे क्या...❣️

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #friendship👭
#foreverU💞  
#love🤗
#dilkibaat✍️💝
#yaara❣️
#zindagi🌹
#sukoon😌

friendship👭 foreverU💞 love🤗 dilkibaat✍️💝 yaara❣️ zindagi🌹 sukoon😌 #Poetry #love😍 #friendship😊 #zindagi🥂 #sukoon😍

2,710 Views