Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी तुम तन्हा होगे क्या मुझे याद करोगे ? जब कभ

जब कभी तुम तन्हा होगे 
क्या मुझे याद करोगे ?
जब कभी तुम्हारा दिल भी कुछ कहने को व्याकुल होगा 
क्या तुम मुझसे बात करोगे ?
जब कभी तुम किसी से मिलोगे 
तो क्या मेरा जिक्र भी करोगे ?
जब कभी तुम्हें मेरी बातें याद आएँगी 
क्या तुम भी खिलखिलाकर हँस पड़ोगे ?
जब कभी तुम सफलता की सीढ़ियों पर होगे 
क्या तब भी तुम मेरे साथ रहोगे ?
जब कभी तुम्हें मेरी याद सताएगी 
क्या तुम भी मेरी तरह आँखें नम करोगे ?
जब कभी........ 
Tarun Kushwaha 



 #jabkabhi #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqtarun #yqyaadein
जब कभी तुम तन्हा होगे 
क्या मुझे याद करोगे ?
जब कभी तुम्हारा दिल भी कुछ कहने को व्याकुल होगा 
क्या तुम मुझसे बात करोगे ?
जब कभी तुम किसी से मिलोगे 
तो क्या मेरा जिक्र भी करोगे ?
जब कभी तुम्हें मेरी बातें याद आएँगी 
क्या तुम भी खिलखिलाकर हँस पड़ोगे ?
जब कभी तुम सफलता की सीढ़ियों पर होगे 
क्या तब भी तुम मेरे साथ रहोगे ?
जब कभी तुम्हें मेरी याद सताएगी 
क्या तुम भी मेरी तरह आँखें नम करोगे ?
जब कभी........ 
Tarun Kushwaha 



 #jabkabhi #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqtarun #yqyaadein