Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुबसूरत मंजिल की ख्वाहिश है मुझे दर दर भटकता रहा

खुबसूरत मंजिल की ख्वाहिश है मुझे 
दर दर भटकता रहा सपने के वास्ते 
मंजिलें मिलती गई,सपनें बदलते गए 
पुरानी असीम यादें बढ़ती चली गई 
घर परिवार से दूर होता चला गया 
प्यार भरा बचपन खोता चला गया
शांति न मिली मेरे भटकती रूह को
फीकी लगने लगी ब्यस्त अस्तित्व को
हाथ पकड़कर चलना सिखाना
सभी के साथ बैठ कई बार खा लेना 
ओझल मंजिल ने संसार बदल डाला 
खोती जिंदगी ने खिलौना बना डाला 
रिश्तों में स्वार्थ की चादर फैल गई 
सुवासित प्यार की रूख़े बदल गई
सहवासी भी उद्देश्य में विलग हो गए
तन्हाई में मंजिल ओर बढ़ते चले गए ।

©𝙎𝙪𝙟𝙚𝙚𝙩 𝙎𝙪𝙢𝙖𝙣(PREM) #love #friendship #nojoto #sujeet #sujeetjisuman #navodayan #jnvian 

#eveningtea
खुबसूरत मंजिल की ख्वाहिश है मुझे 
दर दर भटकता रहा सपने के वास्ते 
मंजिलें मिलती गई,सपनें बदलते गए 
पुरानी असीम यादें बढ़ती चली गई 
घर परिवार से दूर होता चला गया 
प्यार भरा बचपन खोता चला गया
शांति न मिली मेरे भटकती रूह को
फीकी लगने लगी ब्यस्त अस्तित्व को
हाथ पकड़कर चलना सिखाना
सभी के साथ बैठ कई बार खा लेना 
ओझल मंजिल ने संसार बदल डाला 
खोती जिंदगी ने खिलौना बना डाला 
रिश्तों में स्वार्थ की चादर फैल गई 
सुवासित प्यार की रूख़े बदल गई
सहवासी भी उद्देश्य में विलग हो गए
तन्हाई में मंजिल ओर बढ़ते चले गए ।

©𝙎𝙪𝙟𝙚𝙚𝙩 𝙎𝙪𝙢𝙖𝙣(PREM) #love #friendship #nojoto #sujeet #sujeetjisuman #navodayan #jnvian 

#eveningtea
nojotouser5238180716

Sujeet Suman

New Creator