Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिक्कत है मास्क लगाने में तो मत लगाइये कल के आँक

दिक्कत है मास्क लगाने में 
तो मत लगाइये 
कल के आँकड़ों में गिनती आपकी भी होगी 
फिर अखबार के हर पन्ने पर 
तबाही के मंज़र की तस्वीरें होंगी !

                         मर रहा यहाँ हर तीसरा इंसान 
                         लाखों लोग रोज़ जान गवां रहे 
                         अस्पतालों में जगह नहीं 
                         कई मासूम सड़कों पर दम तोड़ रहे !! 

खाने को कुछ नहीं 
साँसों की भी किल्लत होने लगी 
हज़ारो घर रोज़ उजड़ रहे 
जब अपनों की ज़रूरत सबसे ज़्यादा 
तब अपने भी मुँह फेर रहे !!

©Yukti Nagpal Wear Masks , Stay hydrated , Stay healthy and stay safe ❤
#covidindia 
#yuktinagpal🎤 
#nojotohindi
दिक्कत है मास्क लगाने में 
तो मत लगाइये 
कल के आँकड़ों में गिनती आपकी भी होगी 
फिर अखबार के हर पन्ने पर 
तबाही के मंज़र की तस्वीरें होंगी !

                         मर रहा यहाँ हर तीसरा इंसान 
                         लाखों लोग रोज़ जान गवां रहे 
                         अस्पतालों में जगह नहीं 
                         कई मासूम सड़कों पर दम तोड़ रहे !! 

खाने को कुछ नहीं 
साँसों की भी किल्लत होने लगी 
हज़ारो घर रोज़ उजड़ रहे 
जब अपनों की ज़रूरत सबसे ज़्यादा 
तब अपने भी मुँह फेर रहे !!

©Yukti Nagpal Wear Masks , Stay hydrated , Stay healthy and stay safe ❤
#covidindia 
#yuktinagpal🎤 
#nojotohindi
yukti6147960389425

Yukti Nagpal

Silver Star
Super Creator