जाने बहार, लिखता है। राब्ता है दिल से ,दिल का, दिल का, क़रार लिखता है। इक क़तरा हँसी, पाकर भी, उसका शुमार ,लिखता है। फुरक़त के अंधेरों मे भी , चाँद बार-बार, लिखता है। इश्क़ मे हार कर भी,"फिराक़", कौन कहाँ हार , लिखता है। नमस्ते लेखकों🌸 आज के #RzPerWriMoH_2 का विषय है "जब प्यार लिखता है" #rzperwrimo #restzone #yqrz #yqrestzone #collabwithrestzone #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone