Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा था वो बचपन का ज़माना चुभता है यू बचपन का गुज़

अच्छा था वो बचपन का ज़माना 
चुभता है यू बचपन का गुज़र जाना
साथ में लड़ना और साथ में खेलना
स्कूल लंच साथ मिलकर खाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
मम्मी के साथ ऑटो-रिक्शा पर बाज़ार जाना
पापा के साथ स्कूटर की सैर करने का रोज़ नया बहाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
बर्थडे पर दोस्तों को घर बुलाना
और पार्टी में मम्मी के हाथ का खाना
गिफ्ट में पेंसिल बॉक्स और चॉकलेट का नज़राना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
स्कूल में टीचर का डर सताना
और घर में ट्यूशन वाले सर का खेलने के टाइम पर आना
एग्जाम टाइम पर टीवी का जल्दी बंद हो जाना
पर अच्छा था वो बचपन का ज़माना
वो चाट, वो गोलगप्पे के लिए पैसों का हिसाब लगाना
बचपन के समोसे, पेस्ट्री, छोले भटूरे के सामने फ़ीका है पिज़्ज़ा, बर्गर और फाइव स्टार का खाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
दादी-बाबा का कहानी सुनाना
दूरदर्शन पर चित्रहार के गानों में खो जाना
रास नही आता था वो टीवी देखते-देखते बिजली का चले जाना
पर अच्छा था वो बचपन का ज़माना
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना
सर्दियों में रजाई से बाहर ना आना 
और बारिश में भीगने पर डाँट खाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना

 #childrensday #childhood #poetry #memories #hindi #love #yourquote
अच्छा था वो बचपन का ज़माना 
चुभता है यू बचपन का गुज़र जाना
साथ में लड़ना और साथ में खेलना
स्कूल लंच साथ मिलकर खाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
मम्मी के साथ ऑटो-रिक्शा पर बाज़ार जाना
पापा के साथ स्कूटर की सैर करने का रोज़ नया बहाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
बर्थडे पर दोस्तों को घर बुलाना
और पार्टी में मम्मी के हाथ का खाना
गिफ्ट में पेंसिल बॉक्स और चॉकलेट का नज़राना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
स्कूल में टीचर का डर सताना
और घर में ट्यूशन वाले सर का खेलने के टाइम पर आना
एग्जाम टाइम पर टीवी का जल्दी बंद हो जाना
पर अच्छा था वो बचपन का ज़माना
वो चाट, वो गोलगप्पे के लिए पैसों का हिसाब लगाना
बचपन के समोसे, पेस्ट्री, छोले भटूरे के सामने फ़ीका है पिज़्ज़ा, बर्गर और फाइव स्टार का खाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना
दादी-बाबा का कहानी सुनाना
दूरदर्शन पर चित्रहार के गानों में खो जाना
रास नही आता था वो टीवी देखते-देखते बिजली का चले जाना
पर अच्छा था वो बचपन का ज़माना
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना
सर्दियों में रजाई से बाहर ना आना 
और बारिश में भीगने पर डाँट खाना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना

 #childrensday #childhood #poetry #memories #hindi #love #yourquote
anuragdubey8470

Anurag Dubey

New Creator