अत्याचार ========== 10 कोडो का प्रावधान होता तो कोई अपनी बहुँ को नहीं मारता, या दहेज़ की माँग करता तो कभी भी किसी बहुँ को जलाया या पड़तारित नहीं किया गया होता, वही कानून बहुओ पर भी लागू होता कि अपने बूढ़े सांस ससुर पर अगर अत्याचार करे, मारे पीटे तो वही 10कोडो की सजा मिले,, पर ऐसा नहीं हुआ, देखो देश भर मे रोज कितने अत्याचार हो रहे होंगे कभी बहुँ पर तो कभी सांस ससुर पर, किसी को नहीं पड़ी, सब अपने में busy हो, कोई जिए मरे किसी को कोई फरक नहीं पड़ता, क़ानून अँधा है, कल भी दहेज़ मागते थे आज भी मांग रहे है! ©POOJA UDESHI #Dahej #bahu #Saas #अत्याचार #ZeroDiscrimination