' मौत वार्ता ' सांस और भी देगी क्या बता मौत तू लेगी क्या ? ये सौ बीघा की खेती ले दस मुर्रा भैंस बाखड़ी ले पंद्रह गाय नौ बकरी है गाड़ी थार बुलट तगड़ी है दस तोला सोना भी ले मोती कंगन चांदी ले हाथ घड़ी भी राडो है पर्स गुच्ची और पराड़ो है केसर बाग हिमाचल मे एक होटल भी है सागर मे जो चहिए मौत लेती जा मोहलत कुछ तो देती जा मौत : जो अभी जिया वो सपना है तेरा यहाँ क्या अपना है सब देकर ना बच सकता तू एक सांस नही ले सकता तू ©deshank sharma #deshank #Hindi #Life