जो अखिल राष्ट्र को , अटूट डोर से बाँध गया। वो महापुरुष, वो देशभक्त, जो भारत को भारत बना गया। उस देवपुरुष,उस धरारत्न को, सकल राष्ट्रवासियों का शत शत नमन। लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज जन्मदिवस है। 31 अक्टूबर 1875 को जन्मे सरदार पटेल का जीवन अद्भुत उपलब्धियों से भरा हुआ था। भारत निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय है। ऐसी महान विभूति को सादर नमन। #सरदारपटेल #लौहपुरुष #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi