Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदा से में एक पेगाम माँग कर आया हूँ दुआ में खुशी

खुदा से में  एक पेगाम माँग कर आया हूँ
दुआ में खुशी मेरे यारो के नाम माँग कर आया हूँ
जो तबाह करने की सोचे भी मेरे यारो को
में उनकी बरबादी खुले आम माँग कर आया हूँ
      आखिरी सांस तक निभायेंगे यारी यार मेरे
      में अगले जन्म में भी उनके साथ यारी का                       
         जाम माँग कर आया हूँ
मेरे जनाजे पर भी पीने🍻 की बात करते हैं मेरे दोस्त
उससे पहले मे एक शराबी शाम माँग कर आया हूँ
खुदा से में एक पेगाम माँग कर आया हूँ
सारी खुशियाँ मेरे यारो के नाम माँग कर आया हूँ
मेरी उमर भी बख्श दे मेरे यारो को ए  मोला
इसलिए खुद के लिए में शमशान माँग कर आया हूँ। 
                स्वरचित कविता
                 लेखक -  जयदेव  नवोदयन #Dosti ke liye jan bhi hazir he
खुदा से में  एक पेगाम माँग कर आया हूँ
दुआ में खुशी मेरे यारो के नाम माँग कर आया हूँ
जो तबाह करने की सोचे भी मेरे यारो को
में उनकी बरबादी खुले आम माँग कर आया हूँ
      आखिरी सांस तक निभायेंगे यारी यार मेरे
      में अगले जन्म में भी उनके साथ यारी का                       
         जाम माँग कर आया हूँ
मेरे जनाजे पर भी पीने🍻 की बात करते हैं मेरे दोस्त
उससे पहले मे एक शराबी शाम माँग कर आया हूँ
खुदा से में एक पेगाम माँग कर आया हूँ
सारी खुशियाँ मेरे यारो के नाम माँग कर आया हूँ
मेरी उमर भी बख्श दे मेरे यारो को ए  मोला
इसलिए खुद के लिए में शमशान माँग कर आया हूँ। 
                स्वरचित कविता
                 लेखक -  जयदेव  नवोदयन #Dosti ke liye jan bhi hazir he