Nojoto: Largest Storytelling Platform

क़भी रुकना न पड़े तुम्हें उस मोड़ पर, जहाँ मैं रुक सा

क़भी रुकना न पड़े तुम्हें उस मोड़ पर,
जहाँ मैं रुक सा गया हूँ
ख़ुद की उम्मीदों को दफन कर,
मैं मुश्किलों के चलते झुक सा गया हूँ।

यू हमें न शिखाओं पाठ ज़िन्दगी के,
क़भी मुर्दे को भी चलते देखे हो क्या,
ये जो बातें करतें हो तुम क़ामयाबी के,
क़भी ख़ुद के ख़्वाब मरते देखे हो क्या

©Amar Singh #amar61090

#LastNight
क़भी रुकना न पड़े तुम्हें उस मोड़ पर,
जहाँ मैं रुक सा गया हूँ
ख़ुद की उम्मीदों को दफन कर,
मैं मुश्किलों के चलते झुक सा गया हूँ।

यू हमें न शिखाओं पाठ ज़िन्दगी के,
क़भी मुर्दे को भी चलते देखे हो क्या,
ये जो बातें करतें हो तुम क़ामयाबी के,
क़भी ख़ुद के ख़्वाब मरते देखे हो क्या

©Amar Singh #amar61090

#LastNight
amarsingh5615

Amar Singh

New Creator