Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत का एक लम्हा आज हमने, उनसे मुलाकात में रखा

मोहब्बत का एक लम्हा आज हमने,
उनसे मुलाकात में रखा सहेज कर।
अब वह चले भी जायें तो गम  नहीं,
उनकी यादों को रखा हैं सहेज कर।।
                                                                        उन अधरों से हमने रस चुना है,
                          *silenty*                         जो खिले हैं  कमल  की  तरह।
                                                                       उनसे प्रेम हमको कई गुना है।
                                                                     जो हैं हमारी कविता की तरह । #breakup #mohabbate #lovers #pyar #hurted
मोहब्बत का एक लम्हा आज हमने,
उनसे मुलाकात में रखा सहेज कर।
अब वह चले भी जायें तो गम  नहीं,
उनकी यादों को रखा हैं सहेज कर।।
                                                                        उन अधरों से हमने रस चुना है,
                          *silenty*                         जो खिले हैं  कमल  की  तरह।
                                                                       उनसे प्रेम हमको कई गुना है।
                                                                     जो हैं हमारी कविता की तरह । #breakup #mohabbate #lovers #pyar #hurted
shailusilenty8450

veer jii

New Creator