मुझमें तो तू बाकी है अभी, कहीं तुझमें भी मैं बाकी तो नहीं। मेरे सपनों में तू आज भी है, सपनों में तेरे भी कहीं मैं तो नहीं। अधुरापन है मुझमें यूँ ही, कहीं वो अधुरापन तुझमें तो नहीं। बिन तेरे नामुमकिन सा हूँ मैं, सच बता मेरे बिना मुश्किल भी नहीं। ख्वाईशें आज भी तुझे पाने कि हैं, कहीं तेरी भी ऐसी कोई ख्वाईश तो नहीं।। ✍𝓓𝓮𝓮𝓹 𝔀𝓸𝓻𝓭𝓼.... #कुछ_सवाल #feather राधे.....राजपूत...💞 sayrana andaaz ✍️