सवाल ये है कि सवाल क्यूँ है,हमारे दरमियां। जिन लबों पर बसती थी, कभी तेरी ख़ुशबू उन पर आज , उदासी का हिज़ाब क्यूँ है ? जो नज़रे दीदार से उनके, चमक उठती थी कभी, उन पलको पर अब, तेरे फिर आने का, इंतज़ार क्यूँ है ? सवाल ये है कि सवाल क्यूँ है हमारे दरमियां जबकि हर सवाल का मेरे बस जवाब सिर्फ तू है ।। #nojoto #nojotohindi #sawal