Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवाल ये है कि सवाल क्यूँ है,हमारे दरमियां। जिन लब

सवाल ये है कि
सवाल क्यूँ है,हमारे दरमियां।

जिन लबों पर बसती थी, कभी तेरी ख़ुशबू 
उन पर आज , उदासी का हिज़ाब क्यूँ है ?

जो नज़रे दीदार से उनके, चमक उठती थी कभी,
उन पलको पर अब, तेरे फिर आने का, इंतज़ार क्यूँ है ?

सवाल ये है कि
सवाल क्यूँ है हमारे दरमियां
जबकि हर सवाल का मेरे बस जवाब सिर्फ तू है ।। #nojoto #nojotohindi #sawal
सवाल ये है कि
सवाल क्यूँ है,हमारे दरमियां।

जिन लबों पर बसती थी, कभी तेरी ख़ुशबू 
उन पर आज , उदासी का हिज़ाब क्यूँ है ?

जो नज़रे दीदार से उनके, चमक उठती थी कभी,
उन पलको पर अब, तेरे फिर आने का, इंतज़ार क्यूँ है ?

सवाल ये है कि
सवाल क्यूँ है हमारे दरमियां
जबकि हर सवाल का मेरे बस जवाब सिर्फ तू है ।। #nojoto #nojotohindi #sawal