White फूलों ने भी रखी होंगी उपवास अपने सानिध्य में आलिंगन करने के लिए भौरों को। की होंगी ईश्वर को याद मांगी होंगी छोटे समय में अपने साथी का प्रेम आलिंगन होने का साथ। मजबूर भौरा ढूंढता आ पहुंचा होगा फूलों के पास इठलाती फूल भौरों को देख सहम गई होगी लाख जतन के बाद भौरे ने जताई विश्वाश तब फूल ने चुपके चुपके सौप दी अपनी द्रवित प्रेम परिहास आवारा भौरा फूल के प्रेम को समझ न पाया रसास्वादन कर दौड़ पड़ा दूजे फूलों के पास वफा के घात पर परिघात को बर्दास्त न किया और टूट गई वो डाली से छोड़ दी अपनी सांस ©सौरभ अश्क #सौरभ अश्क