Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी दिन साथ मेरे चलना तुम तब जानोगे कि क्या हो तु

किसी दिन साथ मेरे चलना तुम
तब जानोगे कि क्या हो तुम 

घर से निकलते ही साथ हो तुम 
रोड पर करती हुई बात हो तुम 

पीछे से आ रही आवाज हो तुम 
अंधेरे में  रौशनी का आगाज़ हो तुम

 हवाओं संग बहती भीनी सुगंध हो तुम
बारिश में बिजली की तपिश हो तुम 

मेरे चेहरे पर आयी मुस्कान हो तुम
हर लम्हे बस मेरे साथ हो तुम

किसी रोज़ साथ चलना तुम 
तब जानोगे कि क्या हो तुम

©@न्शिका
  #तुम
#nojoto2022
#nojotoLove
#nojotofeelings
#nojotosharing
#nojotohindi
#Love
#Emotional