Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो आता भी है शर्माता भी है... तुझसे नजरें मिलाता भ

वो आता भी है शर्माता भी है...
तुझसे नजरें मिलाता भी है...
तेरी ख़ामोशी को देख वो कुछ नहीं कहता 
लेकिन उसकी मुस्कराहट का राज़ 
उसका चेहरा बताता भी है
देख के तुझको वो शर्माता भी है.. 
तेरे पलट कर पीछे देखने पे वो घबराता भी है
तेरी हंसी को देख को पगलाता भी है
तेरे आने पे उसका दिल तेजी से धड़कता भी है
तुझे देख के वो सब समझता भी है
तेरा ही असर उसपे रहता भी है
अपने नजरों से वो कहता भी है
तेरा किसी और के साथ होना उसे खटकता भी है
उसकी आँखों से आँसू बहता भी है...
तुझे पाने के लिए रोज़ ख़ुदा के सामने सर झुकता भी है
ध्यान से सोच तेरा दिल उसे पहचानता भी है.... #yqdidi #yqbaba #love #school #life #writersofinstagram #shayari
वो आता भी है शर्माता भी है...
तुझसे नजरें मिलाता भी है...
तेरी ख़ामोशी को देख वो कुछ नहीं कहता 
लेकिन उसकी मुस्कराहट का राज़ 
उसका चेहरा बताता भी है
देख के तुझको वो शर्माता भी है.. 
तेरे पलट कर पीछे देखने पे वो घबराता भी है
तेरी हंसी को देख को पगलाता भी है
तेरे आने पे उसका दिल तेजी से धड़कता भी है
तुझे देख के वो सब समझता भी है
तेरा ही असर उसपे रहता भी है
अपने नजरों से वो कहता भी है
तेरा किसी और के साथ होना उसे खटकता भी है
उसकी आँखों से आँसू बहता भी है...
तुझे पाने के लिए रोज़ ख़ुदा के सामने सर झुकता भी है
ध्यान से सोच तेरा दिल उसे पहचानता भी है.... #yqdidi #yqbaba #love #school #life #writersofinstagram #shayari