Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंतज़ार की घड़ी में, वक़्त बहुत धीमा है..! मेरी मोह

 इंतज़ार की घड़ी में,
वक़्त बहुत धीमा है..!

मेरी मोहब्बत की होड़ न कर,
न इसकी कोई सीमा है..!

इलाज नहीं इस दिल का,
बिन तेरे ए सनम..!

उम्र बीत रही राह तकते,
न जीवन का कोई बीमा है..!

तेरे होने से ही वज़ूद मेरा,
तू नहीं तो जीवन नीमा है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #hibiscussabdariffa #intzarkighadi