White ऐ रात के चाँद मुझ पर यू तू रोशनी ना कर मैं खो चुका हु गहरे अँधेरो में मुझको तू रोशन ना कर ज़ख़्मों को ताजा रहने दे ना तू मेरी हालत बेहतर ना कर ये रात की तन्हाईया और खामोशिया सुन तू बिन बादल बारिश ना कर ये चार दिवारे जो यू देख रहे मुझे इनसे बेवजह तू बाते ना कर हाथ में कलम और यादो की गहराइयाँ ऐ कागज़ तू ऐसे रोया मत कर क्या लिखु और ख्याल सोचु मैं ये नींद मुझे छोड़ तू सोया ना कर ऐ रात के चाँद मेने फिर कहाँ अँधेरा कर सिर्फ अँधेरा कर ©Raxy Aiden #Sad_Status #raxyaiden #