Nojoto: Largest Storytelling Platform

न जाने कब बस एक मुलाकात थी हाथ में तुम और साम

   न जाने कब 

बस एक मुलाकात थी
हाथ में तुम और सामने दाल-भात थी
क्यों, कैसे, क्या हो गया
बस प्यार का सिलसिला शुरू हो गया
न जाने कब

तुम को दिल से लगा के रखता
और दूसरों को छोड तुमसे बात करता
यहाँ, वहाँ हर जगह तुम रहती
और हर बात तुम मुझसे शेयर करती
न जाने कब

फिर ऐसा क्या हुआ है तुमको
क्या बात है, क्या राज है, बताओ तुझको
क्यों मन फिराय बैठी हो
बिना कहे, सुने तुम रूठी हो
न जाने कब

इतनी बातें सोची और की है याद
तुमसे अलग होने के बाद
पर तुमसे कब कहूँगा, बोलूँगा
कब अपनी दिल की बात खोलूँगा
न जाने कब  Guess for what thing is poetry.. 
#DPF5
#DPF
   न जाने कब 

बस एक मुलाकात थी
हाथ में तुम और सामने दाल-भात थी
क्यों, कैसे, क्या हो गया
बस प्यार का सिलसिला शुरू हो गया
न जाने कब

तुम को दिल से लगा के रखता
और दूसरों को छोड तुमसे बात करता
यहाँ, वहाँ हर जगह तुम रहती
और हर बात तुम मुझसे शेयर करती
न जाने कब

फिर ऐसा क्या हुआ है तुमको
क्या बात है, क्या राज है, बताओ तुझको
क्यों मन फिराय बैठी हो
बिना कहे, सुने तुम रूठी हो
न जाने कब

इतनी बातें सोची और की है याद
तुमसे अलग होने के बाद
पर तुमसे कब कहूँगा, बोलूँगा
कब अपनी दिल की बात खोलूँगा
न जाने कब  Guess for what thing is poetry.. 
#DPF5
#DPF
mohitmahto4834

mohit mahto

New Creator