Nojoto: Largest Storytelling Platform

करके जफाए,और मुझमें वफाएं ढूंढते है, कमी खुद में ह

करके जफाए,और मुझमें वफाएं ढूंढते है,
कमी खुद में है,वो अब मुझमें गजब ढूंढते है//१

खुदके लहजे पर तो इख्तेयार नही है उसका,
अब मेरे लहजे मे अदब ढूँढते है//२

उसे देखकर हैरत में होना है*लाजिम,
झगड़ने के मुझसे,वो अब*सबब ढूँढते है//३

खुद उसके ही वालिदेन घर में उससे है*पामाल,
वो न जाने कहाँ कैसा अब मालो असबाब ढूँढते है//४

दिखावा ही करते है,बस खिदमतो का,मगर
वो खिदमतो में अब *नसब ढूँढते है//५

है उनकी ख्वाहिश,और तन्हा रहूं मैं,
के"शमा"को वो सब_अब बेसबब ढूँढते है//६
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #kinaara करके जफाए,और
मुझमें वफाएं ढूंढते है,
कमी खुद में है,वो अब मुझमें गजब ढूंढते है//१

खुदके लहजे पर तो इख्तेयार नही है उसका,
मेरे लहजे मे अब अदब ढूँढते है//२

उसे देखकर हैरत में होना है*लाजिम,झगड़ने के मुझसे,वो अब*सबब ढूँढते है//३

#kinaara करके जफाए,और मुझमें वफाएं ढूंढते है, कमी खुद में है,वो अब मुझमें गजब ढूंढते है//१ खुदके लहजे पर तो इख्तेयार नही है उसका, मेरे लहजे मे अब अदब ढूँढते है//२ उसे देखकर हैरत में होना है*लाजिम,झगड़ने के मुझसे,वो अब*सबब ढूँढते है//३ #shamawritesBebaak

765 Views