न जाने इतना बड़ा दिल , कैसे है इनका ? अपनी मां के बाद , धरती को भी मां माने अपनी । मां के दूध का कर्ज़ चुकाएं , भारत मां का फ़र्ज़ भी निभाएं । एक की गोद से जन्म ले , दूसरी की आगोश में सो ले । इक मां के सपने के लिए, घर छोड़ दे । दूसरी के लिए , जंग में रूह त्याग दे । प्यार का माप तो बराबर ही है , दोनों मांओं की खातिर , दिल हाज़िर हैं । यूं कहिए , जीने मरने को भी उतारू हैं । ©Anuradha Sharma #solider #dedicated #soliderlifeisnoteasy #brave #courage #yqquotes #yqpoetry #yqhindi