Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब अच्छा हो जाएगा अँधेरे से, बुरे वक्त से डर मत सव

सब अच्छा हो जाएगा
अँधेरे से, बुरे वक्त से डर मत
सवेरा हो जाएगा !
ये जो काली सी चादर
तन गई है सपनों के ऊपर
थपेड़ा इसको भी कोई
उड़ा ले जाएगा !
इत्मीनान से इंतजार कर
जहाँ है वहीं से
हिम्मत का दीदार कर
सामने खुदा को पाएगा
सब अच्छा हो जाएगा !
 सुप्रभात।
मन में विश्वास रखो। ईश्वर पर आस रखो। 
धीरे-धीरे सब अच्छा हो जाएगा।
#अच्छाहोजाएगा #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
सब अच्छा हो जाएगा
अँधेरे से, बुरे वक्त से डर मत
सवेरा हो जाएगा !
ये जो काली सी चादर
तन गई है सपनों के ऊपर
थपेड़ा इसको भी कोई
उड़ा ले जाएगा !
इत्मीनान से इंतजार कर
जहाँ है वहीं से
हिम्मत का दीदार कर
सामने खुदा को पाएगा
सब अच्छा हो जाएगा !
 सुप्रभात।
मन में विश्वास रखो। ईश्वर पर आस रखो। 
धीरे-धीरे सब अच्छा हो जाएगा।
#अच्छाहोजाएगा #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
pramods6281

PS T

New Creator