Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया ऐसी है जैसे मसाले का डिब्बा कोई साफ है तो

दुनिया ऐसी है जैसे मसाले का डिब्बा
 कोई साफ है तो किसी में लगा है धब्बा 
कोई राई जैसा फुट फुट जाता तो 
कोई है जीरे जैसा चुभता
कोई  सौंफ  जैसा लगता मीठा 
तो कोई नमक जैसा खारा 
लेकिन इसके  बिना स्वाद रह जाता सारा 
कोई मिर्ची जैसा होता  तीखा 
स्वाद में ला देता मजा
ज्यादा हो जाए याद आ जाती है नानी 
लेकिन बराबर हो  बन जाती स्वाद की जुबानी आओ सब मिलकर गाए मसाले की कहानी अलग-अलग सबकी रंग है 
जैसे हल्दी का है पीला 
और धनिए का हरा 
लेकिन सब सब्जी को कर देते हैं पूरा 
इसी तरह जीवन में भी मसालों के अलग-अलग रंग है
 अलग-अलग उमंग है 
लेकिन सब हमेशा संग है 
वही जीवन का असली रंग है
 इसी तरह खत्म होती है मसालों की कहानी जिसे सुनाती थी मेरी नानी 
यक्षिता जैन ( 11 अप्रैल 2020) # Masako Keli kahaani
दुनिया ऐसी है जैसे मसाले का डिब्बा
 कोई साफ है तो किसी में लगा है धब्बा 
कोई राई जैसा फुट फुट जाता तो 
कोई है जीरे जैसा चुभता
कोई  सौंफ  जैसा लगता मीठा 
तो कोई नमक जैसा खारा 
लेकिन इसके  बिना स्वाद रह जाता सारा 
कोई मिर्ची जैसा होता  तीखा 
स्वाद में ला देता मजा
ज्यादा हो जाए याद आ जाती है नानी 
लेकिन बराबर हो  बन जाती स्वाद की जुबानी आओ सब मिलकर गाए मसाले की कहानी अलग-अलग सबकी रंग है 
जैसे हल्दी का है पीला 
और धनिए का हरा 
लेकिन सब सब्जी को कर देते हैं पूरा 
इसी तरह जीवन में भी मसालों के अलग-अलग रंग है
 अलग-अलग उमंग है 
लेकिन सब हमेशा संग है 
वही जीवन का असली रंग है
 इसी तरह खत्म होती है मसालों की कहानी जिसे सुनाती थी मेरी नानी 
यक्षिता जैन ( 11 अप्रैल 2020) # Masako Keli kahaani