Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचा था पुलाव बनाऊंगा, ख्याली पुलाव बन रह गया, टिक

सोचा था पुलाव बनाऊंगा, ख्याली पुलाव बन रह गया,
टिक्की, बर्गर का स्वाद  मुँह में आकर रह गया,

कोई बना रहा छोले बटुरे, कोई ढोकला तो कोई रबड़ी,
हमको तो मिल रही मूंग दाल की बनी खिचड़ी,

पास्ता, पिज़्ज़ा का स्वाद ललचा रहा,
मैग्गी, सैंडविच का स्वाद भा नही रहा,

सब कर रहे कुकिंग एक्सपेरिमेंट नए नए,
हम जला रहे भेज तस्वीरे नए नए,

कोई हमको भी गुलाबजामुन, इमरती खिला दे,
इडली,डोसा संग नारियल की चटनी खिला दे,

पोहा, चिड़वा, भेलपुरी का स्वाद न्यारा है,
मुझको तो ठंडी फलूदा का स्वाद प्यारा है,

कोई लौटा दो मुझकों वो दिन मेरे यारो,
थोड़ा ही सही कभी कभी खा लेता था बाहर का यारो।। #fastfood #homefood #taste  #swad #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
सोचा था पुलाव बनाऊंगा, ख्याली पुलाव बन रह गया,
टिक्की, बर्गर का स्वाद  मुँह में आकर रह गया,

कोई बना रहा छोले बटुरे, कोई ढोकला तो कोई रबड़ी,
हमको तो मिल रही मूंग दाल की बनी खिचड़ी,

पास्ता, पिज़्ज़ा का स्वाद ललचा रहा,
मैग्गी, सैंडविच का स्वाद भा नही रहा,

सब कर रहे कुकिंग एक्सपेरिमेंट नए नए,
हम जला रहे भेज तस्वीरे नए नए,

कोई हमको भी गुलाबजामुन, इमरती खिला दे,
इडली,डोसा संग नारियल की चटनी खिला दे,

पोहा, चिड़वा, भेलपुरी का स्वाद न्यारा है,
मुझको तो ठंडी फलूदा का स्वाद प्यारा है,

कोई लौटा दो मुझकों वो दिन मेरे यारो,
थोड़ा ही सही कभी कभी खा लेता था बाहर का यारो।। #fastfood #homefood #taste  #swad #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16