शिक्षक हर वो चीज है जो प्रकृति स्वरूप अपनी मौजूदगी का अहसास कराती है जो हमें सदा प्रेरित करती हैं जीबन के हर उतार-चढाव में हमारे आलोचक और कठिनाईयां शिक्षक ही तो हैं जो हमें अपने अन्दर झाकनें भूल-सुधार करने को प्रेरित करते हैं #शिक्षक