Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम तो पूरे के पूरे ख़ाली रहे एक रिश्ते में,, मकान क

हम तो पूरे के पूरे ख़ाली रहे
एक रिश्ते में,,
मकान के जैसा था मेरा वो रिश्ता,
बाहर से खूबसूरत
अंदर से बिखरा हुआ,,
लोगों की नज़रों में मेरा सबसे हसीन रिश्ता,,
मुझमें ही सिमटा हुआ
लोगो ने कहा तेरी ज़िंदगी है वो रिश्ता,
मैं जानती थी मेरी बंदगी है वो रिश्ता,
उसके पास मुझे समझने का समय न था,
मुझे उलझाना नही था वो रिश्ता
वो था मेरा दोस्ती का रिश्ता©अरुणाkp® #Bloom #वो_रिश्ता #Hindi
हम तो पूरे के पूरे ख़ाली रहे
एक रिश्ते में,,
मकान के जैसा था मेरा वो रिश्ता,
बाहर से खूबसूरत
अंदर से बिखरा हुआ,,
लोगों की नज़रों में मेरा सबसे हसीन रिश्ता,,
मुझमें ही सिमटा हुआ
लोगो ने कहा तेरी ज़िंदगी है वो रिश्ता,
मैं जानती थी मेरी बंदगी है वो रिश्ता,
उसके पास मुझे समझने का समय न था,
मुझे उलझाना नही था वो रिश्ता
वो था मेरा दोस्ती का रिश्ता©अरुणाkp® #Bloom #वो_रिश्ता #Hindi