Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो तो ज़रा बस इतनी सी दरख्वास्त है, सुनो तो ज़

सुनो तो ज़रा 

बस इतनी सी दरख्वास्त है,
सुनो तो ज़रा तुम 
रहना सदा हमारे साथ,
बीच राह में छोड़ ना देना तुम 

ज़िंदगी ने बेहद सताया है हमको,
दिए हमें बेशुमार ग़म 
तुम आए हमारी ज़िंदगी में तो लगता है,
इश्वर का हम पर है करम 

हर लम्हा रहते हो तुम हमारे ज़हन में,
पीड़ा हमारी हो गई है कम 
तुम्हारी इक नज़र का हम पर चलता है ऐसा जादू,
तुम्हारी बातें लगाती हैं हमारे जख्मों पर मरहम 

हम भी दीवानों की तरह चाहते हैं तुमको,
तुम बन गए हो हमारे हमदम 
तुम्हारे हर सुख-दुःख में रहेंगे हम थामे तुम्हारा हाथ,
शांत करेंगे तुम्हारे दिल की हर जलन 

जीवन हमारा अब जब संवरने लगा है,
डरते हैं कहीं ये लम्हें जाएँ ना थम 
कुछ भी अच्छा हमारे साथ टिका नहीं कभी,
अपनी किस्मत पर होने लगता है हमको भ्रम 

अब बन गए हो तुम हमारी आदत,
हमारा दिल तो ना तुम कभी दुखाओगे?
हम रहेंगे सदा साथ तुम्हारा साया बन कर,
क्या तुम ये रिश्ता निभा पाओगे?

©Poonam Suyal
  सुनो तो ज़रा 

#poonamsuyal
#Pyar 
#suno 
#दर्द
poonamsuyal2290

Poonam Suyal

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1

सुनो तो ज़रा #poonamsuyal #Pyar #suno #दर्द #कविता

219 Views