Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुदा ख़ुदा करके लोग घरों से निकल रहे, वबा ए कोरोन

ख़ुदा ख़ुदा करके लोग घरों से निकल रहे,
वबा ए कोरोना के डर से वैक्सीन करवा रहे,
Side-effects देख वैक्सीन की ख़ुदा ख़ुदा कर रहे,
कुछ और ना कर तो प्रशासन को गाली गलोच कर रहे।

हर तरफ नजर घुमाओ वीरान है,
कभी ना देखा ऐसा मंज़र,
यूं चलता फिरता शमशान है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_141 

👉 ख़ुदा-ख़ुदा करके मुहावरे का अर्थ --- बहुत मुश्किल से, कोई कार्य बहुत मुश्किल से हो पाना। 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।
ख़ुदा ख़ुदा करके लोग घरों से निकल रहे,
वबा ए कोरोना के डर से वैक्सीन करवा रहे,
Side-effects देख वैक्सीन की ख़ुदा ख़ुदा कर रहे,
कुछ और ना कर तो प्रशासन को गाली गलोच कर रहे।

हर तरफ नजर घुमाओ वीरान है,
कभी ना देखा ऐसा मंज़र,
यूं चलता फिरता शमशान है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_141 

👉 ख़ुदा-ख़ुदा करके मुहावरे का अर्थ --- बहुत मुश्किल से, कोई कार्य बहुत मुश्किल से हो पाना। 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator