Nojoto: Largest Storytelling Platform

" माॅं " माॅं का रक्त रगों में बहता उसे भुलाना मु

" माॅं "

माॅं का रक्त रगों में बहता
उसे भुलाना मुश्किल है।
रोम-रोम में कर्ज दूध का 
उसे चुकाना मुश्किल है ।।

देती जन्म पालती हमको 
अमृत हमें पिलाती माॅं। 
हो गीले में तुरंत उठा ,खुद 
गीले में सो जाती माॅं।।

क्या-क्या पीड़ा माॅं सहती है 
रखती मगर हिसाब नहीं ।
माॅं से बढ़कर इस दुनिया में 
होती कोई किताब नहीं। ।

सृष्टि व जग की सीमाऍं 
माॅं ममता का छोर नहीं ।
माॅं गोद ऑंचल की छाया
 मिलती कहीं और नहीं ।।

प्यार की थपकी लोरी गा के 
माॅं सुलाती बाहों में ।
माॅं का  हृदय प्यार का तो 
 सागर झलके  नेह निगाहों में ।।

©Shivkumar
  #माँ #माँ_का_प्यार #Mother #mother❤️ #mother_Love #Nojoto 



" माॅं "

माॅं का रक्त रगों में बहता
उसे भुलाना मुश्किल है।
shivkumar9770

Shivkumar

New Creator
streak icon152

#माँ #माँ_का_प्यार #Mother #Mother❤️ #mother_Love Nojoto " माॅं " माॅं का रक्त रगों में बहता उसे भुलाना मुश्किल है। #कविता #निगाहों #बाहों #mother❤️ #ऑंचल

162 Views