मुझे तू खुद में उलझा रहने दे, दिल की बात को दिल में रहने दे। किस्से कहानी सब मै जानती हूं, तू मुझको खुल कर कहने दे। मत उलझ मेरी इन बातो में, मुझे तू खुद में उलझा रहने दे। क्यों लगा है फिक्र में अब मेरी ये ज़िक्र भी अधूरा रहने दे... इस ज़िंदगी ने रहम किया ना मुझ पर ये दर्द की पैमाईश रहने दे... मुझे खुद में उलझा रहने दे...! #Khud_mei_uljha #broken #love #life #poem #poetry #story #shayari #atulsharma