Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपना चेहरा छू कर देखो तुम्हे एक ढाँचा महसूस होगा,

अपना चेहरा छू कर देखो तुम्हे एक ढाँचा महसूस
होगा, मांस के नीचे एक सख्त हड्डी का पिंजर झांकता
दिखेगा, हाँ ये तुम ही हो जिसे अपने रूप रंग पर इतना
अभिमान हैं, ये सुंदरता ढल रही हैं प्रतिदिन ये ज्ञात हैं
ये जो खड़ा हैं ये आप का मेरा असली अक्स हैं जो एक
जैसा हो जाता हैं जब इस मे से मांस उतर जाता हैं और
इंसान मर कर कँकाल बन जाता हैं, इससे डरो नहीं ये
सब के अंदर हैं और रहेगा, इंसान की असली पहचान
ये कँकाल ही हैं जो हमे सीधा खड़ा रखता हैं नहीं तो हम
गिर जाए, रेत की तरह ढेर हो जाए, इसका ध्यान रखो
मांस के अंदर जो अंग हैं वो जरुरी हैं उसे नशा कर नस्ट
ना करो, लम्बा जीना हैं तो डरो, बुरी लतो से जो इंसान को कँकाल बना देती हैं अचानक मृत्यु से सांसे छीन लेती हैं समझे, अपना ख्याल रखो दोस्तो 🙏🏻😂🤗😄👆🏻

©पूजा उदेशी
  #कँकाल #Dhacha #Body
#POOJAUDESHI #Health