Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसा कुछ नहीं रहा ज़िंदगी में जिसे कह सकूं कि अच्छा

ऐसा कुछ नहीं रहा ज़िंदगी में जिसे कह सकूं कि अच्छा था
ना कोई दास्तां अच्छी थी ना कोई इंसान अच्छा था
ज़रा सोचो मुझे किस तरह तेरे राज़ की हर ख़बर है
नादान तुम ये सोचते हो कि वो हमराज़ अच्छा था
उसके साथ मैं बेबस था उसके बिना मैं तन्हा हूं
तन्हा इन रातों से वस्ल का इंतज़ार अच्छा था
मिजाज़ तल्ख़ था उसका नियत में कई खोट थे
ना वो दामन ही अच्छा था ना गिरेबान अच्छा था
तू कामयाबी चाहता था बस दुआओं के सहारे
ना तेरी कोशिशों में दम था ना वो खुदा अच्छा था
इक मुस्कुराहट से खरीदा गया हूं इक रात में छोड़ा गया हूं
ना मेरी कीमत अच्छी थी ना वो सौदा अच्छा था
वफाएं भूलकर सभी परिंदा छोड़ गया दरख्तों को
जो यूं होते हैं वफादार तो मैं दगाबाज अच्छा था
कुछ यूं विदा लेना है दुनिया से रजत के ज़माना कह सके
जैसा भी था जो भी था मगर इंसान अच्छा था

©Rajat melt in me
ऐसा कुछ नहीं रहा ज़िंदगी में जिसे कह सकूं कि अच्छा था
ना कोई दास्तां अच्छी थी ना कोई इंसान अच्छा था
ज़रा सोचो मुझे किस तरह तेरे राज़ की हर ख़बर है
नादान तुम ये सोचते हो कि वो हमराज़ अच्छा था
उसके साथ मैं बेबस था उसके बिना मैं तन्हा हूं
तन्हा इन रातों से वस्ल का इंतज़ार अच्छा था
मिजाज़ तल्ख़ था उसका नियत में कई खोट थे
ना वो दामन ही अच्छा था ना गिरेबान अच्छा था
तू कामयाबी चाहता था बस दुआओं के सहारे
ना तेरी कोशिशों में दम था ना वो खुदा अच्छा था
इक मुस्कुराहट से खरीदा गया हूं इक रात में छोड़ा गया हूं
ना मेरी कीमत अच्छी थी ना वो सौदा अच्छा था
वफाएं भूलकर सभी परिंदा छोड़ गया दरख्तों को
जो यूं होते हैं वफादार तो मैं दगाबाज अच्छा था
कुछ यूं विदा लेना है दुनिया से रजत के ज़माना कह सके
जैसा भी था जो भी था मगर इंसान अच्छा था

©Rajat melt in me