Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी तू हमारा इंतेज़ार करती है, हमारे दूर जाने से

आज भी तू हमारा इंतेज़ार करती है,
हमारे दूर जाने से तू छिप छिप कर रोती है,
तेरे आँसू देख हम न रो दे,
इसलिए आंसुओ को भी फुसलाती है,
मन भारी हो रहा हो,
फिर भी गले से लगा कर मुस्कान के साथ भेजती है,

क्यों माँ तू अपनो बच्चों से इतना प्यार करती हैं ।

love you maa

©Barnwal Chhoti
  #MothersDay #Ma #emational #love #happy #thankful