Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिलना हो जाएगा खुद से कही न कही अगर तलाश जारी हो,

मिलना हो जाएगा खुद से कही न कही अगर तलाश जारी हो,
खोया भले मैने खुद को खुद की मर्जी से नही,
पर ढूंढके लाऊंगी खुद को खुद की शर्तों पर,
गिरूंगी चोट आएगी, लड़खड़ाऊंगी, कभी कभी हिम्मत सारी हार जाऊंगी,
पर ढूंढ के खुद को अपनी शर्तों पर ही लाऊंगी...
ऐसे तो खुद को खोने नही दूंगी...
इतनी आसानी से तो खुद को हार जाना नही सिखाऊंगी...
हार जीत से ज्यादा वाली होती है ये जिंदगी...
मैं अपनी जिंदगी को हमेशा जीवन के सफर में
गिरके उठना, तड़पना,रोना, पर उठ खड़े होना सिखाऊंगी...
जिंदगी जीतने का नाम नहीं सीखने का काम होती है,
कुछ भी हो जाए सीखना कभी नही भुलाऊंगी...
मैं खुद को जब जब खोऊंगी ढूंढना सिख जाऊंगी...
और मैं खुद को खुद की शर्तों पर ही हमेशा ढूंढके लाऊंगी... ढूंढना....
#स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters #ढूंढना #lifelesson
मिलना हो जाएगा खुद से कही न कही अगर तलाश जारी हो,
खोया भले मैने खुद को खुद की मर्जी से नही,
पर ढूंढके लाऊंगी खुद को खुद की शर्तों पर,
गिरूंगी चोट आएगी, लड़खड़ाऊंगी, कभी कभी हिम्मत सारी हार जाऊंगी,
पर ढूंढ के खुद को अपनी शर्तों पर ही लाऊंगी...
ऐसे तो खुद को खोने नही दूंगी...
इतनी आसानी से तो खुद को हार जाना नही सिखाऊंगी...
हार जीत से ज्यादा वाली होती है ये जिंदगी...
मैं अपनी जिंदगी को हमेशा जीवन के सफर में
गिरके उठना, तड़पना,रोना, पर उठ खड़े होना सिखाऊंगी...
जिंदगी जीतने का नाम नहीं सीखने का काम होती है,
कुछ भी हो जाए सीखना कभी नही भुलाऊंगी...
मैं खुद को जब जब खोऊंगी ढूंढना सिख जाऊंगी...
और मैं खुद को खुद की शर्तों पर ही हमेशा ढूंढके लाऊंगी... ढूंढना....
#स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters #ढूंढना #lifelesson
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator