एक मुलाक़ात ज़रूरी तो है मगर.. मैं नहीं चाहती तुम्हारा ख़ूबसूरत ख़्वाब, बदसूरत हक़ीक़त में बदल जाये.. तुम्हें पाना मुमकिन नहीं,है काफ़ी इतना ही कि तुम्हें याद करके उम्र की हर रात ढ़ल जाये.. कोशिश बहुत कि बहलाने की मैने, दिल किसी बहाने बहल जाये.. कई दफ़ा समझाया भी दिल को की तुम पर मेरा हक़ नहीं.. अब तुम्ही कह दो की किसी और के हो तुम.. ये सुन कर ही शायद दिल बहकने से पहले संभल जाये.. ©Chanchal Chaturvedi #एक_मुलाक़ात #Chanchal_mann #Love #Emotion #Feeling #Memories #nazm #holdinghands