सोच रहा हूं ज़िंदगी अब, मैं कुछ ऐसे बसर करूं........ लिखूं खूबसूरत ग़ज़ल, और उसको नज़र करूं....... उसको पाने के लिए, भटका दर-बदर फ़िरूं......... वो न मिले ऐ खुदा तो बता, मैं ज़िंदा रहूं या फ़िर मरूं...... ©Poet Maddy सोच रहा हूं ज़िंदगी अब, मैं कुछ ऐसे बसर करूं........ #Think#Life#Write#Beautiful#Dedicate#Wonder#God#Live#Die..........