हे ज्ञान ज्योति के दिव्य पुंज तुमको शत् बार नमन मेरा! हे शब्द, भाव से युक्त कुंज तुमको शत् बार नमन मेरा! हे राजनीति शाश्र्वत प्रसंग तुमको शत् बार नमन मेरा! हे राष्ट्र ध्वजा के शीर्ष रंग तुमको शत् बार नमन मेरा! हे जीवन की ऊर्जित तरंग तुमको शत् बार नमन मेरा! हे युवा राष्ट्र की उर उमंग तुमको शत् बार नमन मेरा! हे नव भारत के परम् हंस तुमको शत् बार नमन मेरा! माँ सरस्वती के दिव्य अंश तुमको शत् बार नमन मेरा! -स्वरांजलि 'सावन' 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 हिन्द एवं हिन्दी ने आज अपना एक और रत्न स्वर्ग में विराजमान देवों के सुपुर्द कर दिया, उनके अन्तिम संस्कार के साथ ही उनकी आगामी यात्रा को ईश्वर और अधिक वैभवशाली बनाए इसी कामना के साथ श्रृद्धांजलि अर्पित करती हूँ !.. हे ज्ञान ज्योति के दिव्य पुंज तुमको शत् बार नमन मेरा! हे शब्द, भाव से युक्त कुंज तुमको शत् बार नमन मेरा! हे राजनीति शाश्र्वत प्रसंग तुमको शत् बार नमन मेरा! हे राष्ट्र ध्वजा के शीर्ष रंग तुमको शत् बार नमन मेरा! हे जीवन की ऊर्जित तरंग तुमको शत् बार नमन मेरा! हे युवा राष्ट्र की उर उमंग तुमको शत् बार नमन मेरा!