तुम्हे रोकना चाहती हूँ , तुम्हारे मकसद या सपनो को नही तुम्हे थाम लेना चाहती हूँ , एक पल के लिए नही जिंदगी भर कर लिए, ये कहना चाहती हूँ कि मिल के करेंगे सामना हर मुश्किल पड़ाव का बस ये कहना है मत जाओ यार छोड़ के कभी टूट के चूर हो जाउंगी ना बन पाऊंगी ना मिट पाऊंगी #AnkahiBaate #Nojoto #Love #Hindi