Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं, पुलवामा का शहीद हूँ। ईश्वर-अल्लाह मेरा देश, म

मैं, पुलवामा का शहीद हूँ।
ईश्वर-अल्लाह मेरा देश, मैं जिसका अबीद हूँ॥

मेरे मुल्क की मिट्टी में, जन्मे हर इंसान सुनो।
ग़ैर मुल्क के हमदर्दों, ग़द्दारों, शैतान सुनो॥
बोटीयों में जो था बिखरा, वो शरीर तो मेरा है।
क़तरे-क़तरे ख़ून से सींचा, वो कश्मीर तो मेरा है॥

कश्मीर मेरी महबूब और, मैं उसका वजीद हूँ।
हाँ, मैं पुलवामा का शहीद हूँ॥

✍🏻 @raj_sri #pulwama
#kashmir
#myquote
#martyr
#rasi

मैं, पुलवामा का शहीद हूँ।
ईश्वर-अल्लाह मेरा देश, मैं जिसका अबीद हूँ॥
मैं, पुलवामा का शहीद हूँ।
ईश्वर-अल्लाह मेरा देश, मैं जिसका अबीद हूँ॥

मेरे मुल्क की मिट्टी में, जन्मे हर इंसान सुनो।
ग़ैर मुल्क के हमदर्दों, ग़द्दारों, शैतान सुनो॥
बोटीयों में जो था बिखरा, वो शरीर तो मेरा है।
क़तरे-क़तरे ख़ून से सींचा, वो कश्मीर तो मेरा है॥

कश्मीर मेरी महबूब और, मैं उसका वजीद हूँ।
हाँ, मैं पुलवामा का शहीद हूँ॥

✍🏻 @raj_sri #pulwama
#kashmir
#myquote
#martyr
#rasi

मैं, पुलवामा का शहीद हूँ।
ईश्वर-अल्लाह मेरा देश, मैं जिसका अबीद हूँ॥