Nojoto: Largest Storytelling Platform

हरियाली यूं छाईं चारों ओर बोले पपीहा हों गईं भोर न

हरियाली यूं छाईं चारों ओर
बोले पपीहा हों गईं भोर
निकलें मस्ती में हम हल्ला बोल
मन में उत्सुकता बढ़ी हुई है
कुदरत से मिलने हम आगे बढ़ चले हैं ।

संग चल रही मानो राहे अपने
जीव जन्तु सब यहां भरे पड़े हैं
नदियां भी अपना अस्तित्व यहां बता रही हैं
अद्भुत परिचय कुदरत अपना करा रही हैं
होती क्या प्रकृति आज ज्ञान हुआ है ।

©Sarita Kumari Ravidas
  #RoadTrip 
अद्भुत प्रकृति

#RoadTrip अद्भुत प्रकृति #कविता

144 Views