Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब हम मिले थे पहली बार दिल मे बजा था गिटार एक ही ग

जब हम मिले थे पहली बार
दिल मे बजा था गिटार
एक ही गाना बज रहा था
दिल मे बार-बार
नजरे हट नही रही थी तुमसे
मन कर रहा था देखु तुम्हे लगातार
जब हम मिले थे पहली बार

मन कर रहा था चूम लू
तेरे होंठ बीच बजार
तेरे खूबसूरत नजरे
कर गई थी दिल को आर-पार
तुम्हारी खुबसुरती मे चार चाँद लगा रही थी
तुम्हारी सोलह श्रृंगार
जब हम मिले थे पहली बार

मैं बैठ घुटने पर किया था
प्यार का इजहार
बोला था I LOVE YOU 
कई हजार बार
चूमा था जब होंठ तेरे
शर्मा गई थी मेरी जान
जब हम मिले थे पहली बार

#Mr_Khadus

©AMAN SINGH #MySun
जब हम मिले थे पहली बार
दिल मे बजा था गिटार
एक ही गाना बज रहा था
दिल मे बार-बार
नजरे हट नही रही थी तुमसे
मन कर रहा था देखु तुम्हे लगातार
जब हम मिले थे पहली बार

मन कर रहा था चूम लू
तेरे होंठ बीच बजार
तेरे खूबसूरत नजरे
कर गई थी दिल को आर-पार
तुम्हारी खुबसुरती मे चार चाँद लगा रही थी
तुम्हारी सोलह श्रृंगार
जब हम मिले थे पहली बार

मैं बैठ घुटने पर किया था
प्यार का इजहार
बोला था I LOVE YOU 
कई हजार बार
चूमा था जब होंठ तेरे
शर्मा गई थी मेरी जान
जब हम मिले थे पहली बार

#Mr_Khadus

©AMAN SINGH #MySun