अग्नि और वायु को साक्षी मानकर.. ये पृथ्वी.. जल और आकाश को सीने से लगाकर.. ये पांच तत्व जब मुझ में समा जाते है.. तब मेरे पैर थिरकने लगते है..! मन और दिमाग़ को नियंत्रण में रखकर.. अपना श्वास गति को धीमे करके.. एक शांत पूर्ण ऊर्जा जब मुझ में समाजाती है.. तब मेरे पैर थिरकने लगते है..! नटराज को ही अपने गुरु मानकर.. सब भावनाओं को इस आत्मा में लीन करके.. एक सुन्दर अनुभूति को जब मैं महसूस करती हु.. तब मेरे पैर थिरकने लगते हैं.! -lalithasai #yqbaba #yqdidi #yqthoughtsoflife #thoughtsofheart #mydance #mypassion #mylife #lalithasai 🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶