बिकस गई दिल में कली कली गुल-ए-रंगी सी महताब सी सूरत उनके नूर में है मिरी निखरी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बिकस" "bikas" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है फूल का खिलना, खुलना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है bloom, open. अब तक आप अपनी रचनाओं में फूल का खिलना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बिकस का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बाग़ में सब बिकस गईं कलियाँ न उठी दामन-ए-सबा की चोट