Nojoto: Largest Storytelling Platform

सभी का तो बन गया मैं, पर कोई कभी मेरा ना बन पाया,

सभी का तो बन गया मैं,
पर कोई कभी मेरा ना बन पाया,
अपनी जिन्दगी की हर तलाश लेकर मैं,
बड़ी ही आस लेकर मैं तुम्हारे ही दर पे आया,
क्योंकि मेरा सुकून मेरी हिम्मत तुम्हीं तो हो मेरे बाबा,
तुम्हारे बिन न मैं कुछ हूं, ना मेरी कोई भी कीमत,
लाल तो मैं भी तुम्हारा हूं,
फिर आखिर क्यों इतना बेसहारा हूं,
मेरे महादेव अब तो कर दो थोड़ी सी तो कृपा,
बना लो मुझको अब अपने चरणों का दास,
नही रहना मुझे पल भर भी,
इस दुनिया की भीड़ के साथ,
बस पड़ा हूं दर पे मैं तुम्हारे,
उठा लो मुझको देके अपना आशीर्वाद.. ❤️🙏🥰

#हर_हर_महादेव ❤️
#शिवमय

©Shivendra Gupta 'शिव' #महादेव_का_दीवाना
सभी का तो बन गया मैं,
पर कोई कभी मेरा ना बन पाया,
अपनी जिन्दगी की हर तलाश लेकर मैं,
बड़ी ही आस लेकर मैं तुम्हारे ही दर पे आया,
क्योंकि मेरा सुकून मेरी हिम्मत तुम्हीं तो हो मेरे बाबा,
तुम्हारे बिन न मैं कुछ हूं, ना मेरी कोई भी कीमत,
लाल तो मैं भी तुम्हारा हूं,
फिर आखिर क्यों इतना बेसहारा हूं,
मेरे महादेव अब तो कर दो थोड़ी सी तो कृपा,
बना लो मुझको अब अपने चरणों का दास,
नही रहना मुझे पल भर भी,
इस दुनिया की भीड़ के साथ,
बस पड़ा हूं दर पे मैं तुम्हारे,
उठा लो मुझको देके अपना आशीर्वाद.. ❤️🙏🥰

#हर_हर_महादेव ❤️
#शिवमय

©Shivendra Gupta 'शिव' #महादेव_का_दीवाना