शब-ए-बरात के मौके पर हमारी तरफ से मुबारकबाद। आपसे विशेष गुजारिश है कि इस मुबारक और अफ़ज़ल रात अपने घरों पर ही इबादत और दुआएं करें। तमाम लोग खैर और आफ़ियत के साथ क़ायम रहें। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आफ़ते नागहानी और कोरोना जैसी महामारी बीमारी से महफूज़ रहें। #हजारो रातो से बेहतर सब ए बारात की रात है